Latest Circular/ Order
आवश्यक सूचना
मध्यप्रदेश निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्था (प्रवेश विनियमन एवं शुल्क का निर्धारण) अधिनियम-2007 के तहत गठित प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति द्वारा प्रदेश के निजी क्षेत्र की गैर अनुदान प्राप्त व्यावसायिक शिक्षण संस्थाओं के सत्र 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 के शुल्क विनियमन हेतु दिनांक 13.04.2020 तक ऑनलाइन प्रस्ताव आमंत्रित किये गये थे किन्तु Covid-19 के लाॅकडाउन होने से निर्धारित समयावधि में प्रस्ताव संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत नहीं किये जा सके हैं।
अतः प्रस्ताव प्राप्त किये जाने हेतु प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति, सचिवालय द्वारा दिनांक 06.06.2020 तक पुनः बेवपोर्टल को खोला गया था। Covid-19 के लाॅकडाउन चालू रहने से कुछ संस्थाओं द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि में बढ़ोत्तरी की मांग की गई है। अतः ऑनलाइन प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु अंतिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 14.06.2020 तक पुनः वेबपोर्टल खोला गया है । तदानुसार संस्थाओं को निर्देशित किया जाता है कि अपनी संस्था के शुल्क विनियमन हेतु प्रस्ताव उक्त तिथि तक आवश्यक रूप से ऑनलाइन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
आवश्यक सूचना
मध्यप्रदेश निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्था (प्रवेश विनियमन एवं शुल्क का निर्धारण) अधिनियम-2007 के तहत गठित प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति द्वारा प्रदेश के निजी क्षेत्र की गैर अनुदान प्राप्त व्यावसायिक शिक्षण संस्थाओं के सत्र 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 के शुल्क विनियमन हेतु दिनांक 13.04.2020 तक ऑनलाइन प्रस्ताव आमंत्रित किये गये थे किन्तु Covid-19 के लाॅकडाउन होने से निर्धारित समयावधि में प्रस्ताव संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत नहीं किये जा सके हैं।
अतः प्रस्ताव प्राप्त किये जाने हेतु प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति, सचिवालय द्वारा दिनांक 18.05.2020 से 27.05.2020 तक पुनः बेवपोर्टल को खोला गया था। Covid-19 के लाॅकडाउन चालू रहने से कुछ संस्थाओं द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि में बढ़ोत्तरी की मांग की गई है। अतः ऑनलाइन प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु दिनांक 06.06.2020 तक निर्धारित की जाती है।तदानुसार संस्थाओं को निर्देशित किया जाता है कि अपनी संस्था के शुल्क विनियमन हेतु प्रस्ताव उक्त तिथि तक ऑनलाइन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
Important Information
मध्यप्रदेश निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्था (प्रवेश का विनियमन एवं शुल्क का निर्धारण) अधिनियम-2007 के तहत गठित प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति द्वारा प्रदेश के निजी क्षेत्र की गैर अनुदान प्राप्त व्यावसायिक शिक्षण संस्थाओं के सत्र 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 के शुल्क विनियमन हेतु दिनांक 13.04.2020 तक ऑनलाईन प्रस्ताव आमंत्रित किये गये थे किन्तु Covid-19 के लाॅकडाउन होने से निर्धारित समयावधि में प्रस्ताव संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत नहीं किये जा सके हैं।
अतः प्रस्ताव प्राप्त किये जाने हेतु प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति, सचिवालय द्वारा दिनांक 18.05.2020 से 27.05.2020 तक पुनः बेवपोर्टल को खोला गया है। तदानुसार संस्थाओं को निर्देषित किया जाता है कि अपना प्रस्ताव उक्त तिथि तक ऑनलाईन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
आवश्यक सूचना
केन्द्र शासन एवं राज्य शासन के आदेश का पालन करते हुए प्रवेश एवं शुल्क विनियानमक समिति कार्यालय 14.04.2020 तक बंद रखा गया था। Lockdown का अवधि अब 03.05.2020 तक बड़ा दिया गया है । तदानुसार प्रवेश एवं शुल्क विनियानमक समिति कार्यालय भी 03.05.2020 तक बंद रहेगा। तथापि कार्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारियों से संचार संपर्क में बने रहना अपेक्षित है ।
आवश्यक सूचना
पूर्व में जारी निर्देश एवं मुख्य सचिव मध्य प्रदेश का आदेश दिनाँक 28/03/2020 एवं प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा द्वारा जारी आदेश दिनाँक 28/03/2020 के परिपालन में प्रवेश एवं शुल्क विनियामक कार्यालय 14/04/2020 तक बंद रहेगा